प्रकाशित कहानियां

रेणु गुप्ता मुख्यतया मानवीय संवेदनाओं से छलक़ती हुई भावप्रवण एवं हृदयस्पर्शी सामाजिक एवं पारिवारिक कहानियाँ लिखती हैं। उन की कहानियों का कैनवास विषयों में विविधता के इंद्रधनुषी रंगों से सजा हुआ है। उन्होंने राष्ट्र-प्रेम,वर्ग भेद, मातृभूमि की बलि वेदी पर शहादत, दहेज समस्या, पुत्र पुत्री के समान अधिकार, गरीबी का दंश, सिंगल माँ का संघर्ष, भ्रष्टाचार, कोविड काल का जीवन पर प्रभाव, युवाओं में लिव–इन की प्रवृति, कामकाजी नारी का संघर्ष, महिला शिक्षा, नारी-पुरुष समानता, स्त्री शोषण, तलाक, दांपत्य जीवन के विभिन्न आयाम, तलाक़शुदा माता-पिता की संतानों की पीड़ा, जैसे विविध विषयों पर अपनी लेखनी चलाई है।

साथ ही उन्होंने अपनी कहानियों में मानव मन की गहरी कंदराओं में झाँकते हुए मनोविश्लेषणात्मक रूप से हरएक पात्र, घटना और परिस्थिति के साथ न्यायसम्मत ढंग से अपने लेखकीय धर्म का निर्वाह किया है। परिणाम स्वरूप पाठक कहानियों के पात्रों के साथ एकात्म हो उनके साथ सुख और दुख की अनुभूतियों का अनुभव करते हैं, उनके साथ जी सकते हैं, मर सकते हैं।
Story Title Courtesy Link
हौसले की जीत
जुनून
अंधेरे से उजाले तक
नई भोर
और रावण जल गया राजस्थान पत्रिका से साभार
बाबू राजस्थान पत्रिका से साभार
स्वयंसिद्धा मधुमती (राजस्थान साहित्य अकादमी) से साभार
शह ओर मात मधुमती (राजस्थान साहित्य अकादमी) से साभार
दरका आईना
मुट्ठी भर आसमां
जीवनसंध्या राजस्थान पत्रिका से साभार
तपस्या राजस्थान पत्रिका से साभार
हमराह
मुक्ति
क्या खोया, क्या पाया? राजस्थान पत्रिका से साभार
विश्वासघात मधुमती (राजस्थान साहित्य अकादमी) से साभार
जीवन संघर्ष राजस्थान पत्रिका से साभार
पश्चाताप
नियति
मैं हूँ ना
सुकून राजस्थान पत्रिका से साभार
प्रायश्चित
जिद राजस्थान पत्रिका से साभार
मकसद
धूपछांव